Israel Houthi War: यमन की राजधानी सना में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने संयुक्त राष्ट्र (UN) के दफ्तरों पर छापेमारी कर कम से कम 11 कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया। यह कार्रवाई इजरायल द्वारा हूती प्रधानमंत्री और मंत्रियों की हत्या के बाद हुई, जिससे बदले की भावना की आशंका जताई जा रही है। हिरासत में लिए गए कर्मचारी WFP, WHO और UNICEF से जुड़े थे। संयुक्त राष्ट्र ने इस मनमानी गिरफ्तारी की निंदा की है। यह घटना यमन में पहले से जारी मानवीय संकट को और गहरा कर रही है और अंतरराष्ट्रीय सहायता कार्यों के लिए गंभीर बाधा बन सकती है। <br /> <br />#Houthi #IsraelHouthiWar #UnitedNations #Yemen #UN #middleeasttensions #israel #israelhouthiwar #yemen #houthiisraelwar #houthirebels